झुंझुनूताजा खबर

अवैध व नकली शराब बनाने के अंतराजीय गैंग का पर्दाफाश

भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद

झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिये अभियान में 19जनवरी को भारी मात्रा में शराब तथा नकली शराब बनाने में प्रयुक्त नकली शराब के ढक्कन जिनका वजन करीब 60 किलो है। नकली शराब के लेबल(रेपर) व 125 पेटी अवैध हरियाणा निर्मित शराब बरामद की जो हरियाणा से लाकर राजस्थान के रास्ते गुजरात सप्लाई की जानी थी जप्त की गई। जबकि मुख्य अपराधी राजू जाखल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। झुंझुनू पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को ग्राम जाखल में दबिश दी जिसमें दो अपराधियों गजेंद्र सिंह पुत्र धीर सिंह जाती राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी जाखल थाना गुढा व रघुवीर सिंह उर्फ राहुल पुत्र ताराचंद जाती जाट उम्र 23 वर्ष निवासी खातियो की ढाणी तन जाखल को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचन्द्र मूंड वृताधिकारी नवलगढ के नेतृत्व में इनकी धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया।जिसमें विभिन्न थानाधिकारी गोपाल सिंह ढाका शहर कोतवाल झुंझुनू, भगवान सहाय मीणा थानाधिकारी उदयपुरवाटी, जयदयाल, अभय सिंह थाना गुढा, वीरेन्द्र यादव स्पेशल टीम झुंझुनू, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र मुकुंदगढ़, दिनेश साइबर सैल शामिल थे। जिसमें सामने आया कि राजू जाखल,गजेंद्र जाखल,सतेंद्र पाल उर्फ धोलिया, रघुवीर उर्फ राहुल जाखल आदि की अंतरराज्यीय गैंग भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने तथा नकली शराब बनाने के कारोबार में लिप्त है। इस संदर्भ में तीन मुकदमे दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि हरियाणा निर्मिती शराब जिसके रैपर बदलकर राजस्थान व गुजरात में सप्लाई की जानी थी समय रहते पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब माफियाओं को राजफाश कर अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है वहीं जल्द ही मुख्य आरोपी सरगना की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button