अपराधचुरूताजा खबरवीडियो

Video News – प्रशासन आया हरकत में : चाइनीज मांझे की जलाई होली

40 किलो चायनीज मांझा जब्त कर नगरपालिका ने जलाई होली

व्यापारियों ने चायनीज मांझा अन्यत्र भंडारण कर रखा है

दो टीमों ने शहर में लगभग 40 दुकानों पर दबिश दी, लेकिन चार दुकानों पर ही चायनीज मांझा पड़कने में सफलता मिली

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका की दो टीमों ने शहर में चायनीज (जानलेवा) मांझे की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। पालिका ईओ डॉ सहदेव चारण के निर्देशन में दो टीमों ने शहर में लगभग 40 दुकानों पर दबिश दी, लेकिन चार दुकानों पर ही चायनीज मांझा पड़कने में सफलता मिली। इन दुकानों से 40 किलो चायनीज मांझा जब्त कर नगरपालिका परिसर में उसे जलाकर नष्ट किया गया। शहर के बाजारों एवं गली मोहल्लों में सजी पतंगों की दुकानों पर टीम को मांझा उपलब्ध नहीं हुआ। पालिका अधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों ने चायनीज मांझा अन्यत्र भंडारण कर रखा है, जिस पर आगामी दिनों में कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका टीम द्वारा शुरू की गई इस कार्यवाही के बाद शहर के पतंग व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा भय के चलते उन्होंने चायनीज मांझा इधर-उधर शिफ्ट कर दिया। शहर में लगातार चायनीज मांझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है तथा मांझा से मानव एवं पशु पक्षियों का जीवन संकटमय बना हुआ है। पालिका द्वारा गठित टीम में ईओ चारण, पालिका कर्मी संजय बारी, किशनलाल, कमलेश शर्मा, आनंदकुमार, हनुमानप्रसाद सहित लगभग 10 कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button