चिकित्साताजा खबरसीकर

नीमकाथाना अस्पताल और चिरंजीवी शिविर का किया निरीक्षण

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने किया निरीक्षण

सीकर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल नीम का थाना में स्थापित सिबीनाट लैब, आई सीटीसी सेंटर और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर रायपुर पाटन, नीम का थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में विजिट के दौरान पीएमओ डॉ जीएस तँवर, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ केके शर्मा,अन्य चिकित्सकों, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन गिरधारी मीणा, पंकज शर्मा, भूपेंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की। सीबीनाट लैब में सभी संभावित एमडीआर टीबी, संभावित टीबी, एक्स रे में संभावित टीबी, एचआईवी,एक्सट्रा पल्मोनरी, बच्चों में संभावित टीबी और शत प्रतिशत यूडीएसटी करवाने, टीबी के साथ सभी एएनसी की एचआईवी और सिफलिस जाँच के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर रायपुर पाटन, नीम का थाना में चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, कोविड वैक्सीनेशन, विकलांग सर्टिफिकेट, ऑप्थलमिक, डेंटल, आयुष, गायनिक, आरबीएसके, जनरल मेडिसिन, टेली मेडिसिन, लैब और दवा वितरण कि व्यवस्थाओं और प्रगति का अवलोकन किया गया।कैम्प में बीसीएमओ डॉ अशोक यादव, डॉ गुमान सिंह, डॉ सुभाष सैनी, डॉ प्रदीप और बीपीएम श्री सुरेंद्र शर्मा आदि से ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा कैम्प कि तैयारियों पर भी चर्चा कि गई। उनके साथ पीपीएम कोडिनेटर रोहित माथुर भी थे।

Related Articles

Back to top button