चुरूताजा खबर

चूरू जिले में अब तक 21 लाख 63 हजार 269 गारंटी कार्ड इश्यू

बुधवार को आयोजित विभिन्न कैंपों जारी हुए 9038 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, अब तक 474432 परिवार लाभान्वित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार की विशेष पहल पर हो रहे महंगाई राहत कैंपों का भरपूर लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। चूरू जिले में अब तक 21 लाख 63 हजार 269 गारंटी कार्ड विभिन्न योजनाओं में जारी हो चुके हैं, जिनमें कुल 474432 परिवार लाभान्वित हुए हैं।बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कैंपों में 9038 पंजीयन हुए, जिस पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। बुधवार को 3122 परिवार इन कैंपों में लाभान्वित हुए। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि बुधवार को इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में 362, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री योजना(घरेलू) में 749, किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट बिजली फ्री योजना में 29, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1024, महात्मा गांधी नरेगा में 734, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 16, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 423, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2339, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1681 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1681 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button