चुरूताजा खबर

विद्यालयों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं भामाशाह – सिद्धार्थ सिहाग

जिला स्तरीय आयोजन भामाशाह व प्रेरक सम्मान समारोह में जिला कलक्टर ने किया भामाशाहों का सम्मान

चूरू, जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित भामाशाहों का आभार जताया कि इस अंचल में परोपकार के कार्यों के लिए अपनी खून-पसीने की कमाई दान करने की एक बहुत ही खूबसूरत परम्परा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी भामाशाहों ने हमेशा आगे बढ़कर दान दिया है। अच्छी बात है कि आज भी भामाशाह शैक्षणिक संस्थानों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रयासरत हैं और सहयोग कर रहे हैं। आगे भी हमारी अपेक्षा रहेगी कि भामाशाह स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए यथायोग्य सहयोग करते रहें।

उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने विद्यालयो में सहयोग हेतु भामाशाहों को धन्यवाद दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सन्तोष महर्षि ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए योगदान देने हेतु निवेदन किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान, डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड, कुलदीप व्यास, जोधराज बैद ने भामाशाहों को संबोधित किया। रामनिवास पूनिया, हरिप्रसाद शर्मा, जितेन्द्र सैनी, अविनाश सहारण, अर्जुन सिंह राठौड, मनोज सोलंकी, इकबाल गौरी, विजयपाल धुवां, भवरलाल कस्वां, रणवीर धींधवाल आदि ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र महला ने आभार जताया। संचालन रणवीर धींधवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button