चुरूताजा खबरराजनीतिशेष प्रदेश

जयपुर व सालासर मे शक्ति परीक्षण में उमड़ी भीड़

राजे के शक्ति प्रदर्शन से कांग्रेस का एक धड़ा खुश

राजे के शक्ति प्रदर्शन से कांग्रेस का एक धड़ा खुश

जयपुर,सालासर [ बाबूलाल सैनी ] भाजपा की ओर से आज शनिवार को दो बड़े आयोजन हुए। एक आयोजन पेपर लीक के विरोध में जयपुर में हुआ तो दूसरा कार्यक्रम पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर सालासर बालाजी में । जयपुर के विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चे के आह्वान पर प्रदेश भर के युवा जयपुर पहुंचे। पहले उक्त कार्यक्रम विधानसभा घेराव के तौर पर होना था, लेकिन विधानसभा को स्थगित हो जाने पर सीएम आवास का घेराव किया। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। दावा पचास हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ता के पहुंचने का किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ आदि ने संबोधित किया।

दूसरी ओर सालासर में जन्मदिन के अवसर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। सालासर में हुए धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में राजे समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। असल में विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी अवसर है जब जन्मदिन के बहाने राजे की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया। राजे के समर्थक चाहते हैं कि विधानसभा का चुनाव राजे के नेतृत्व में लड़ा जाए। यही वजह रही कि चार मार्च को जयपुर के प्रदर्शन के मुकाबले में सालासर के शक्ति प्रदर्शन को ज्यादा बड़ा बताया गया। राजे के प्रति समर्थन जुटाने के लिए भाजपा के अनेक विधायक व पूर्व मंत्री तीन मार्च को ही सालासर पहुंच गए। राजे के समर्थन में सांसदों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। अनेक सांसद विधायक जयपुर वाले विरोध प्रदर्शन के बाद सालासर पहुंचे, लेकिन सांसद रामचरण बोहरा, राहुल कंसवा, निहालचंद मेघवाल, दुष्यंत सिंह के साथ साथ विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, दीप्ति माहेश्वरी, अनिता भदेल आदि सुबह से ही सालासर में मौजूद रहे। इन सांसद और विधायकों ने राजे के साथ धाम परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और हवन में आहुति भी दी। इन जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे राजे के जन्मदिन को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं। संगठन ने राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम को लेकर कोई खींचतान न हो, इसको लेकर प्रभारी अरुण सिंह ने पहले ही कह दिया था कि दोनों कार्यक्रम भाजपा के हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, इसलिए उनके जन्मदिन का कार्यक्रम संगठन से अलग नहीं हो सकता है।जबकि जिस प्रभावी तरीके से वसुंधरा राजे ने सालासर में अपना जन्मदिन मनाया उससे कांग्रेस का एक धड़ा बेहद खुश हैं।

Related Articles

Back to top button