जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौंपा
ओमप्रकाश मेघवाल हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रट पर लोंगो ने धरना दिया। धरने के बाद लोंगो ने राष्ट्रपति, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के नाम जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की थाना कोतवाली में पीडि़त परिवार द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाया था लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाही नहीं की जा रही है तथा पुलिस दोषियों को बचाने के लिए एक झुठी एफआईआर दर्ज करके उनसे सांठगांठ कर एवं झुठे गवाह व तथ्य बनाकर धारा 302 की धारा 304 बनाकर दो को ही मुजरिम करने पर तुली हुई है तथा पीडि़तो के साथ अन्याय किया जा रहा है। ज्ञापन में लिखा है की मृतक की पत्नी वार्ड 1 सैनिक नगर झुंझुनूं निवासी गीता देवी एसपी से लेकर सरकार तक गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है क्योंकि सामने वाले पक्ष के परिवार में पुलिस वाला होने के कारण उल्टे पीडि़तो को ही परेशान किया जा रहा है। गीता देवी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2018 को मृतक ओमप्रकाश को 5 जनों ने जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर उसने पुलिस को फोन भी किया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई तथा उसी रात 12 बजे के लगभग उसकी हत्या हो गई थी। अभी तक पुलिस ने शेष तीन आरोपियों को गिरफ्तार नही किया है। ज्ञापन में मांग की है की उक्त प्रकरण की जांच एसपी से हटाकर किसी दुसरे अधिकारी से निष्पक्ष करवा कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलावें तथा शेष तीन दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।