चुरूताजा खबर

स्वीमिंगपूल के केसरिया जल में नहाए शताधिक लड्डूगोपाल

लड्डूगोपाल की पिकनिक में सजाई छप्पनभोग की झांकी

रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय तापड़िया मंदिर के पास लक्ष्मीनारायण ललितादेवी व्यास के आवास पर आयोजित विशेष धार्मिक आयोजन में लड्डूगोपाल द्वारा वनभ्रमण और पिकनिक का आनन्द लिया गया । सावन माह में गत 23 वर्षों से ललितादेवी व्यास द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में सत्संगप्रेमी महिलाएं अपने – अपने लड्डूगोपाल को लेकर आती है जहां सारे लड्डूगोपाल मिलकर पिकनिक मनाते हैं । पूर्व पार्षद राहुल व्यास ने बताया कि इसके लिये विशेष रूप से बनाये गये स्विमिंग पूल के केसरिया जल में शताधिक लड्डूगोपालों ने खूब डुबकियां लगाई ।इस अवसर पर कुलदीप व्यास एवं छोटू राजस्थानी द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों पर उपस्थित मातृ शक्ति ने तालियाँ बजाते हुये सुर में सुर मिलाये । आयोजक व्यास परिवार के कुणाल व्यास ने बताया कि स्वीमिंगपूल में स्नान के पश्चात लड्डूगोपालों का अभिषेक पं. पंकज आत्रेय द्वारा करवाया गया , अभिषेक के पश्चात सभी लड्डूगोपालों को नवीन वस्त्राभूषण पहनाकर आसन पर विराजित किया गया और छप्पनभोग की झांकी सजाई गई । ” नान्हो सो कान्हो , पिकनिक पर आयो है ” तथा ” पिकनिक को प्रोग्राम , कान्हो भाग्यो भाग्यो आयो है ” एवं ” झूला झूलो रे कन्हाई जरा होले होले ” जैसे भावपूर्ण भजनों पर आनन्दित मातृशक्ति ने खूब नृत्य करते हुये पुष्प वर्षा भी की । पिकनिक में शामिल होने के लिये नगर के कोने – कोने से आये लड्डूगोपालों के अलावा कोलकाता , जयपुर , जोधपुर , बीकानेर , डूंगरगढ़ आदि स्थानों से भी लड्डूगोपाल आये । पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया , महेश व्यास , प्रदीप व्यास , संदीप , काव्यांशी , प्रियांशी , लक्ष्य , सक्षम , दिव्यांशी सहित समस्त परिवारजनों ने भगवान बालकृष्णलाल का पूजन कर प्रसाद वितरित किया । इस अवसर पर सरला चौधरी , पुष्पा वर्मा , उमराव भाटी , दमयंती सिखवाल , संगीता जोशी , कंचन ओझा , इंदिरा , सांत्वना सिखवाल , भारती शर्मा , सविता इंदौरिया , ललिता भरतिया , मधु सिंधी , मंजू सोनी , उषा मिश्रा , दीपिका शर्मा , सुधा ताम्रायत , प्रेमलता अग्रवाल , कथावाचिका गरिमा सहित बड़ी संख्या में कृष्ण आराधिकाएँ उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button