झुंझुनूताजा खबर

राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश का 2 दिवसीय दौरा

जिले में 184 करोड़ की जलप्रदाय एवं सीवरेज परियोनाओं का हुआ शिलान्यास

झुंझुनू, जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री ममता भूपेश राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने 2 दिवसीय दौरे पर रहीं। मंगलवार को उन्होंने सूचना केंद्र सभागार में जिले में आरयूआईडीपी की मंडावा में 111 करोड़ एवं खेतड़ी में 83 करोड़ रूपए की जलप्रदाय एवं सीवरेज परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 वर्ष में जनता से किये गए वादों को पूरा करने की कोशिश की है तथा उन्होंने तीन साल पहले पद-भार ग्रहण करते ही ‘‘सेवा की कर्म, सेवा की धर्म‘‘ की भावना से काम करना प्रारम्भ किया। बकौल ममता भूपेश राज्य सरकार ने ‘‘आपका विश्वास, हमारा प्रयास‘‘ कथन को तटस्थ भाव से पुरा करने का प्रयास किया है और जनघोषणा पत्र में किये गये वादों में से 70-75 प्रतिशत वादे पूरे किए गए हैं। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। बचे हुए कायार्ें को भी हम पूरे लगन और शिद्दत से करने में लगे हुए हैं और हमारी सरकार द्वारा जनता से किये गए वादों को हम शत प्रतिशत सरकारी दस्तावेजों में तब्दील करने में कामयाब होगें।वर्चुअल शिलान्यास के बाद पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान भी उन्होंने आत्मियता से संवाद किया। पत्रकारों के सभी सवालों का उन्होंने ध्यान से सुना। उन्होंने पत्रकारों द्वारा बताई गईं समस्याओं पर सकारात्मक नजरिए से कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस का दायित्व है कि वो जिले की समस्याओं से अवगत करवाएं, जहां कहीं भी कमी रहेंगी, वे पूरा करवाएंगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि चाहे पानी ,बिजली, स्वास्थ्य या उद्योग स्थापित करने का मसला हो या अन्य कोई क्षेत्र, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया है। उन्होंने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान पूरी दुनिया प्रभावित हुई और जनता सहम सी गई थी उसमें भी गहलोत सरकार ने राज्य की जनता को अच्छे से संभाला। कोरोनाकाल चिकित्सा सुविधाओं, भोजन, रोजगार व अन्य मूलभुत सुविधाओं के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार आम जनता के साथ खड़ी रही। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, जिले के प्रभारी सचिव भानु प्रकाश, जिला कलक्टर उमरदीन खान, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक मुरारी सैनी ने मंत्री ममता भूपेश को महात्मा गांधी की फोटोफ्रेम भेंट की। कार्यक्रम में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट सीओ महेश कालावत एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने किया।

पुलिस की प्रशंसाः

प्रभारी मंत्री ने अपराधों को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियानों तथा अपराधों की रोकथाम के लिए किये गये प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि किसी अपराध को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो आप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर एफआईआर दर्ज करावा सकते है। लेकिन कल मेरी पुलिस अधीक्षक से बात हुई तो बताया कि उनके पास एक ही ऎसा मामला नहीं आया। जो कि अपने आप में बहुत अच्छी बात है और यह इंगित करती है कि थानों में काम समय पर और पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ हो रहे हैं जो कि अपराध पर लगाम की एक बड़ी मिसाल है।

पशु चिकित्सा उपकेंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण ः

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रामेश्वर सिंह ने बताया कि .प्रभारी मंत्री द्वारा मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिले के 14 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर, पपुरना, सुनारी, नालपुर, प्रतिभानगर, डाडा फतेहपुरा, लोयल, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांवलोद, सोहली, पचेरी कलां, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के तिग्यास, खुडाना, बजावा (सुरोका), धतरवाल में पशु चिकित्सा उपकेंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया।

जिला एकीकृत पोर्टल का लोकार्पण ः

प्रभारी मंत्री द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित ”जिला एकीकृत पोर्टल“ का लोकार्पण किया गया। विभाग के उपनिदेशक घनश्याम गोयल द्वारा योजना का वीडियो प्रस्तुतीकरण तथा पोर्टल का संक्षिप्त परिचय दिया गया। गौरतलब है कि जिला एकीकृत पोर्टल, जिला प्रशासन का एक अधिकारिक पोर्टल है जो आमजन को जिले से संबंधित सूचना सहजता से उपलब्ध करवाने का एक सरल माध्यम है। इसके अन्तर्गत आमजन जिले से संबंधित विभिन्न सूचनाएं जैसे कि जिले का इतिहास, भौगोलिक स्थिति, पर्यटन स्थल, गांवों, जनसंख्या, जिले के समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की सूचना घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, सरकारी भर्तियों, विभिन्न जिला स्तरीय विभागों द्वारा जारी टेंडरों, चिरंजीवी योजना से जुडे़ अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी, ब्लड बैंक, ई-मित्र आदि की सूचना भी इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

योजनाओं के शिलान्यास से जिले को मिलेगा लाभः

प्रभारी मंत्री ममता भूपेश द्वारा मंडावा में आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के तहत 111 करोड़ 42 लाख रूपए के एसटीपी, नलकूप, ट्रांसमिशन पाईपलाईन, जलाशय मय पंपिंग स्टेशन आदि कार्यों एवं खेतड़ी शहर में सीवरेज व जल प्रदाय योजना के तहत 83 करोड़ 60 लाख रूपए के सीवर लाईन, एसटीपी, पाईपलाईन आदि के विभिन्न कार्यों का भी वर्चुअल शिलान्यास किया गया है, जिनसे दोनों विधानसभा क्षेत्र में गंदे पानी और कीचड़ की समस्या दूर होगी, वहीं संशोधित जल का उपयोग औद्योगिक एवं सिंचाई के क्षेत्र में उपयोग होने से पर्यावरणीय दृष्टि से भी लाभकारी होगा।

जिला पर्यावरण योजना पुस्तक का विमोचन ः

इस अवसर पर जिला पर्यावरण योजना पुस्तक का विमोचन किया गया। डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से झुंझुनू जिले के पर्यावरणीय सुधार के लिए जिला पर्यावरण योजना का क्रियान्वयन के लिए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा पर्यावरण सुधार के लिए अपनाए जाने वाली योजनाओं की विस्तृत कार्यपणाली होगी।

Related Articles

Back to top button