ताजा खबरराजनीतिसीकर

जन सुनवाई मे अधिकारियों पर जमकर बरसे जनप्रतिनिधी

अधिकारियों पर लगाये काम नहीं करने के आरोप

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों नेअधिकारियों की जमकर क्लास ली। आक्रोशित शहरी और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर काम नहीं करनें, आम आदमी की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील होंने के आरोप लगायें।जनसुनवाई शुरू होते ही हंगाम शुरू हो गया जब रामवतार रूँथला,अल्ताफ कुरैशी,हेमेन्द्र महला आदि जनप्रतिनिधियों ने डायस पर प्रधान प्रतिनिधी के रूप में उनके बेटे के बैठने पर आपत्ति जताई और इसें नियमों का उल्लंधन बताया। बाद में जनप्रतिनिधियों ने नपा में नेेता प्रतिपक्ष सचिन सैनी को भी डायस पर बैठा दिया । हेमेन्द्र महला,रामप्रसाद जांगिड ने ग्रामीण क्षेत्र में विधुत निगम द्वारा कृषि और घरेलू कनेक्शन गत छ माह से नहीं देंने का आरोप लगातें हुएं अधिकारियों केा आडे हाथ लिया । पार्षद फौजी ने नगरपालिका में उनके वार्ड में काम नहीं होंने का आरोप लगातें हुएं कहा कि जब उनके काम ही नहीं हेाते है तेा फिर उनका समर्थन देंने का मतलब क्या है । पार्षद अलताफ करैशी,पार्षद दिनेश बियालां,पार्षद इस्माईल,अशोक बोचीवाल आदि ने अपने वार्ड में सफाई,नाली निर्माण सहित अनेक समस्यायें उठायी । हेमेन्द्र महला ने गत जन सुनवाई में उठे मुद्दों में से किस किस का निस्तारण किया गया की जानकारी मांगी ओर कहा कि जब जनसुनवाई में जनप्रतिनधीयों द्वारा उठायें मुद्दो का हल ही नही निकलता तो फिर ऐसी जनसुनवाई बैठक का फायदा ही क्या है । पूर्व सरपंच रामप्रसाद जांगिड ने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी नहीं आते है जिससे समस्यायों पर सही जबाब नहीं मिलता । उन्होंने बैठक में चिकित्सा,पुलिस आदि विभागों के अधिकारीयों के नहीं आने का मुद्दा भी उठाया,सरपंच संघ अध्यक्ष सरपंच अाबिद हुसैन,रामप्रसाद जांगिड आदि ने कहा कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी पंचायत समिति की बैठक तथा जनसुनवाई में किसी में भी उपस्थित नहीं रहती है ,यह एक बेहद गंभीर मसला है। राधेश्याम पारीक ने जानकारी दी कि जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 61 प्रकरण दर्ज किये गयें ,सबसे अधिक शिकायत नगरपालिका की और बाद में विधुत विभाग,पंचायती राज,जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी के संबंधित प्रकरण की रही है। बैठक में सुुरेन्द सोहू,पवन सिंगोदिया,प्रमोद सैनी,मुजसिम गौरी,बाबू चेजारा,पूर्व सरपंच मोहन मेधवाल आदि जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम दयानंद रूहेल, तहसीलदार फारूक अली,नपा अध्यक्ष मुश्ताक नजमी,ईओ नूर मौहम्मद आदि सहित विभिन्न विभागो के ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button