चुरूताजा खबरशिक्षा

घांघू ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल की बारहवीं टाॅपर को मिलेगा ममता अवाॅर्ड

चूरू, घांघू ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालयों में पढ़कर बारहवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली बालिका को ममता अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप सम्मान पत्र के साथ ग्यारह हजार रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक घांघू के राजकीय शहीद राजेश कुमार फगेड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिका को यह पुरस्कार दिया जा रहा था। अब इसमें ग्राम पंचायत में स्थित शहीद सैनिक हवलदार लखूसिंह राजकीय उमावि को भी शामिल किया जाएगा। अब ग्राम पंचायत स्तर पर टाॅप रहने वाली बालिका को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2019-20 में रुकसार पुत्री रमजान अली, 2020-21 के लिए जैतून बानो कुरैशी पुत्री अब्दुल मजीद कुरैशी तथा वर्ष 2022-23 के लिए वंदना कुमारी पुत्री अशोक कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button