झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सेठ नेतराम मघराज टीबडेवाला राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बुधवार तक का समय

झुंझुनूं में सेठ नेतराम मघराज टीबडेवाला राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं जिनका नाम वरीयता सूची अथवा प्रतिक्षा सूची में है के दस्तावेजों की जांचोपरान्त प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्राचार्य डॉ. कृष्णा शर्मा ने बताया कि छात्राओं के लिए महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेज जांच करवाने कि अंतिम तिथि बुधवार है। दस्तावेज सत्यापन के बाद ई-मित्र पर फीस जमा करवाने कि अंतिम तिथि 5 जुलाई है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश की इच्छुक छात्रायें अंतिम तिथि से पूर्व महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि अभी तक प्रथम वरीयता सूची में स्थान पाने वाली छात्राओं में से कला वर्ग में 117, वाणिज्य वर्ग में 12 तथा विज्ञान वर्ग में 27 छात्राओं ने ही महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाया है। अत: जिन छात्राओं को अभी तक विद्यालय से 12वीं की मूल अंक तालिका तथा टीसी, सीसी नहीं मिली है वे भी महाविद्यालय में उपस्थित होकर अन्य दस्तावेजों के साथ प्रवेश ले लेवें अन्यथा अंतिम तिथि के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सिंह ने बताया कि जिन छात्राओं को किसी तकनीकी कारण वश वरीयता सूची में स्थान पाने का संदेश मोबाईल पर ना मिले हो वे भी महाविद्यालय में आकर अपना नाम वरीयता सूची में देख कर प्रवेश ले लेवें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button