चुरूताजा खबरमनोरंजन

गंदे पानी के भराव से पीड़ित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

शहर की मुख्य सब्जी मंडी में

सरदार शहर, (जगदीश लाटा) घंटाघर के पास ही स्थित शहर की मुख्य सब्जी मंडी में हो रहे जलभराव के चलते आज मंडी व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। व्यापारियों ने जमकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सब्जी मंडी में दोनों और वाहनों की लाइन लग गई। यहां से गुजर रहे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बताया कि पिछले 2 महीने से मंडी में गंदा पानी जमा हो रहा है जिसके चलते व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है । हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है । इस दौरान मंडी के श्यामलाल सैनी ने बताया कि यहां रोज कमाने, रोज खाने वाले लोग काम करते हैं, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से मंडी में पानी जमा होने के चलते मंडी के व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है । नगर पालिका अध्यक्ष केवल आश्वासन दे रहे हैं जबकि समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। यदि शीघ्र ही हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ अन्य लोगों ने कहा कि नगर पालिका को कई बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है । गंदा पानी भरा रहने के कारण यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिसके कारण अब हमें परिवार पालने में भी परेशानी हो रही है। इस दौरान प्रदर्शन में हाजी बाबू खान, कानाराम, आसिफ, जयचंद, श्याम मिश्र, पप्पू जमालदीन, रेवंतराम माली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button