झुंझुनूताजा खबर

पंचायत समिति की बैठक में छाए बिजली पानी के मुद्दे

सूरजगढ़ पंचायत समिति की

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक गुरुवार को प्रधान सुरेश देवी की अध्यक्षता में हुई। गत बैठ़क पुष्टी के बाद सेामवीर लाम्बा ने मोर्चरी की कमी और किसानों की सबसीडी़ बंद का विरोध जताया। पिलानी विधायक जेपी चन्देलिया ने क्षेत्र में पेयजल समस्या को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को समय रहते निदान करने के निर्देशदिए। पसस. मोतीलाल यादव ने किसानों के मोटर लॉड भार का विरोध करते हुए बिना सामना दिए अधिक राशि बिल देने की समस उठाई। जिला पार्षद सरोज श्योराण ने डुलानिया बेरी से लिखवा सडक़ पर किए गए पेचवर्क घटिया स्तर के होने से एक सप्ताह में ही पुन: टूट गए। जीणी सरपंच अन्नू भडिय़ा ने मेघवाल बस्ती में बोरिंग के लिए बिजली कनेक्शन व पाईप से नही जोडऩे का विरोध किया वही बिजली पावर हाऊस से कोई गांव के फिडर को चालू नही करने बात कही। इसके साथ ही कृषि, चिकित्सा, सहित अनेक विभागों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के बैठक में नही आने का भी विरोध जताया।

Related Articles

Back to top button