भारतीय जनता पार्टी की
सीकर, पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियों को गति देना प्रारंभ कर दिया है। तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अध्यक्षता में आज रविवार को राणी सती स्थित कार्यालय में जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम रणवां सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने बैठक में पंचायत चुनावों में राज्य सरकार द्वारा अधूरे कार्यक्रम जारी करने पर चर्चा की तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार के खिलाफ असंतोष है, कृषि कनेक्शन की सब्सिडी बंद कर दी गई है। वसुंधरा राजे सरकार के समय दी गई टोल माफी को बंद कर दिया गया है, वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जो बजट पंचायत को मिलता है उसका सही सदूपयोग हो उसके लिए भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखने वाले सर्वाधिक सरपंच जीते। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों में भाजपा के व्यक्ति जीते और पंचायत समिति के प्रधान व जिला परिषद में जिला प्रमुख भाजपा का बने। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक बिल को जनता के बीच रखने के लिए भी कार्यकर्ताओं से कहा।उन्होंने कहा कि इस बिल से किसी भी भारतीय का अहित नहीं होने वाला है। इस बिल के पक्ष को जनता के बीच में ले जाएं और विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करते हुए आमजन को अवगत कराये।