पं. ब्रजमोहन लाटा की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] शैक्षिक कर्मयोगी पं. ब्रजमोहन लाटा की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के संभ्रांत नागरिक गण व उनके शिष्यों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्कृंत विद्वान आचार्य बालकृष्ण कौशिक ने भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरुजी प्राचीन गुरुकुल परम्परा के संपोषक विद्वान थे तथा वे जीवनभर भारतीय संस्कृति, संस्कृत व उच्च संस्कारों के प्रचार – प्रसार हेतु प्रयासरत रहे। प्रोफेसर योगेश्वर शर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र के शैक्षिक विकास में लाटा परिवार का अविस्मरणीय योगदान है। वैद्य बजरंगलाल सोनी, डॉ. महेन्द्र रांकावत, शिक्षाविद् गिरीश लाटा, डॉ. राजेन्द्र मोदी ने पं. लाटा द्वारा शिक्षा क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से की गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके हजारों शिष्य आयुर्वेद व शिक्षा विभाग में उच्च पदों पर सेवा करते हुए उनकी सच्ची यशोगाथा का प्रसार कर रहे हैं।गुरुजी के ज्येष्ठ पुत्र एवं उपभोक्ता न्यायाधीश, जोधपुर डॉ श्याम सुन्दर लाटा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सदैव उनकी गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने को प्रयासरत हैं। इस अवसर पर प्रभुसिंह राठौड़, जयचंद शर्मा, एडवोकेट शंकर दास स्वामी, रेंवतराम फूलफगर, योगेश, रावतमल जांगिड़, सुरेश तिवाड़ी, मनोज कड़ेल, नारायण लाटा, पवन शर्मा, जगदीश लाटा, एडवोकेट सुमित, चन्द्रप्रकाश, हनुमान सोनी, दीनदयाल लाटा, मुन्नालाल राव, अमित, नवनीत, तन्मय आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।