झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पंकज जांगिड़ ने फहराया दसवीं सीबीएसई में परचम

ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ के छात्र ने

झुंझुनू, जिले के बगड़ कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को दसवीं सीबीएसई का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर अध्यापकों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य किरण सैनी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया । विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने विद्यार्थियों का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संस्था के पांचवे सत्र में भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है । छात्र पंकज जांगिड़ ने दसवीं सीबीएसई कक्षा में 97. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान के झंडे पूरे जिले में गाड़ दिए हैं । इसी क्रम में ज्योति भांबू ने 94{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, छात्र कृष्ण कुमार ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, आरजू सैनी में 93{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, छात्र गौरव लाठ में 92 .8 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है । बोर्ड परीक्षा में कुल 62 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 46 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी , 14 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 2 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं । कुल 62 में से 23 विद्यार्थियों ने 70{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । इसी के साथ विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सीमित विद्यार्थियों व अध्यापकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Related Articles

Back to top button