चुरूताजा खबर

पार्षद ने लगाया तहसीलदार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

वार्ड नंबर 31 के पार्षद जगदीश प्रसाद मेघवाल ने

चूरू, [दीपक सैनी ] वार्ड नंबर 31 के पार्षद जगदीश प्रसाद मेघवाल ने तहसीलदार द्वारा जनता के साथ किए गए अमर्यादित बर्ताव की जांच करवा कर कार्रवाई करने को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षद ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे वार्ड के लोगों के मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र तथा वार्ड की जनता के कार्य कराने व वहां पर खसरा रिपोर्ट की तस्दीक किए जाने पर जब जनता के पट्टे तहसीलदार के पास तस्दीक करवाने के लिए नगर परिषद द्वारा दो बार भेजा गया। जिससे बिना तस्दीक के नगर परिषद को लौटा दिया गया जब मेरे वार्ड के लोगों ने मेरे पास आकर अपनी समस्या से अवगत करवाया कि हमारे पट्टे, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र समय मियाद में नहीं बन रहे हैं तब मेरे द्वारा नगर परिषद में जाकर पता किया तो तहसीलदार द्वारा तस्दीक नहीं होना बताया गया। जब तहसीलदार कार्यालय में पूछताछ की गई तो उन्होंने तहसीलदार से मिलने के लिए कहा जब मैं अपने वार्ड के लोगों की समस्या से अवगत करवाने के लिए तहसीलदार से मिला तब मेरे द्वारा वार्ड की लोगों के पट्टे मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र के बारे में पूछा गया उन्होंने मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर कार्यालय से निकल जाने का कहा गया और कहा गया कि मैं तुम्हारे वार्ड के कोई कार्य नहीं करूंगा जो चाहे कर लो व चाहे उसे शिकायत करो। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते यहां पर सिर्फ मेरी चलती है और जो मैं कहूंगा यहां वही होगा। आपके वार्ड के कोई कार्य नहीं करूंगा चाहे वह विधि सम्मत ही क्यों ना हो। अतः पार्षद ने मांग की है कि तहसीलदार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए इससे पहले भी प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। ज्ञापन देने वालों में जगदीश प्रसाद मेघवाल पार्षद वार्ड नंबर 31, घनश्याम अलवरिया, लीलाधर शर्मा पार्षद वार्ड नंबर 34 व महेंद्र वर्मा आदि ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button