परेशानीसीकर

पाटन के क्षेत्र में पेयजल परिवहन के मामले में छ माह से भुगतान के लिए भटक रहा है नरेश कुमार

ग्रीष्मकाल में पंचायत समिति नीमकाथाना एवं पाटन के अभाव ग्रस्त ग्राम, ढ़ाणियों में किए गए पेयजल परिवहन कार्य का पूरा भुगतान नहीं मिलने से  ठेकेदार नरेश कुमार शर्मा निवासी सिरोही तह. खेतड़ी जलदाय विभाग के अधिकारियों के विगत 6 माह से चक्कर लगा रहा है। परन्तु ठेकेदार को अभी तक पेयजल परिवहन कार्य का पूरा भुगतान नहीं मिला है। वहीं ठेकेदार को पेमेन्ट नहीं मिलने से ठेकेदार ग्राम पंचायतों में लगाऐं गए टेंकर चालकों को भुगतान नहीं किया ऐसे में टेंकर मालिक भी ठेकेदार के साथ अभद्रता व गाली गलौच करने लगे है। ठेकेदार ने अपनी पीड़ा का ज्ञापन जिला कलेक्टर को भेजा है जिसमें लिखा है 15मई 2016 के साख सीमा 45 लाख रूपयें तक व द्वितीय वर्ष 2016-17 के द्वारा 30 लाख तक का कार्य करने के लिए आदेश प्राप्त हुए थे। दोनों वार्षिक अनुबंध के लिए अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय नीमकाथाना की मांग पत्र अनुसार ज्यूडिशियल स्टाम्प पर फर्म से अनुबंध करवाया गया। दोनों आदेशों के मुताबिक फर्म की ओर से 44,66, 335 का जल परिवहन का कार्य किया गया परन्तु फर्म को विभाग की ओर से अभी तक पुरा भुगतान नहीं मिला। फर्म अभी भी विभाग के 14 लाख 41 हजार 755 रूपयें मांगता है। विभाग की ओर से सम्पूर्ण भुगतान नहीं मिलने से ठेकेदार ने टेंकर चालकों को भुगतान नहीं किया। अपना भुगतान लेने के लिए ठेकेदार जब अधिकारियों के पास जाता है तो सन्तुष्ट जवाब नहीं मिलता। जबकी ग्रीष्म काल में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की विकट समस्या पैदा हो जाती है तथा 5 अप्रैल को फिर पेयजल परिवहन का टेन्डर होने वाला है। शर्मा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर अविलम्ब भुगतान करवाने की मांग की है। इधर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सत्यवीर यादव का कहना है कि ठेकेदार का भुगतान बाकी चल रहा है इसके लिए अधिशाषी अभियंता के पास बिल भिजवा दिए गए है पैमेन्ट आने पर भुगतान कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button