ताजा खबरसीकर

पाटन क्षेत्र में शहीद हवलदार बनवारीलाल गुर्जर मूर्ति स्थापना समारोह

Avertisement

 इलाके के शिकारगढ़ बेवां गांव के शहीद हवलदार बनवारीलाल गुर्जर मूर्ति स्थापना समारोह उसके परिजनों ने 22 साल बाद किया। किसी कारणवश जमीन अलाटमेंट में देरी होने की वजह से सोमवार को मूर्ति का अनावरण सैनिक कल्याण मंत्री प्रेम सिंह बाजोर ने किया। यह जगह न्योराणा बस स्टैंड के पास दी गई। मिली जानकारी के अनुसार शहीद बनवारी लाल गुर्जर जब जम्मू कश्मीर में सैन्य ऑपरेशन चलाया जा रहा था। तब 17 फरवरी 1995 को मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। शहीद को फौजी की एक टुकड़ी के साथ सलामी दी गई। साथ में सैनिक संबंधित अधिकारियों की ओर से पुष्प चक्रअर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई यहा शहीद की पत्नी ने भी माल्यार्पण किया। शहीद की बुजुर्ग माता ने भी अपने लाडले को आशीर्वाद दिया तब उनकी आंखों में आंसू आ गए। सैनिक कल्याण मंत्री ने लोगों से अपील कि शहीदों को देवता तुल्य माना जाये। ताकि शहीद की शहादत का सम्मान हर पीढ़ी कर सके आने वाली नई पीढ़ी को शहीदों के बारे में जानकारी मिल सकें। गांव में शादी के टाईम पर भी दुल्हा-दुल्हन को शहीद के पास जाकर उनको धोक लगाये। साथ ही प्रसिद्ध रागनी गायक कलाकार प्रीति चौधरी ने सैकड़ों की तादाद में जमा लोगों का मनोरंजन किया। शहीद के परिजनों ने मूर्ति अनावरण स्थल पर दूर-दराज से आये हुए ग्रामीणों के लिए मिठाई के साथ भोजन का भी आयोजन किया गया था जिसमें 15 हजार लोगों ने भोजन पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button