झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पौधे वितरण कर संरक्षण का लिया संकल्प

श्रीमती मणि देवी मोदी राजकीय बालिका विद्यालय में

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] श्रीमती मणि देवी मोदी राजकीय बालिका विद्यालय गुढ़ा गोड़जी में एक पेड़ एक व्यक्ति अभियान की शुरुआत के तहत पौधे वितरण किए गए l जी जन जागरूकता सेवा संस्थान की ओर से पौधे वितरण किए गए। सस्था सचिव महेश महला ने बताया कि एक पेड़ एक व्यक्ति हमारा अभियान है हमारे अभियान के विभिन्न उदेश्य है आम जनता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना l भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता हेतु संचार मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार करना l रिश्वत व मिलावट के खिलाफ जनता को जागरुक करना lआमजन में पारदर्शिता की भावना का प्रसार तथा कार्य प्रणाली की जानकारी देना l पीड़ित पक्ष के साक्ष्यों सहित संबंधित निराकरण विभाग में शिकायत दर्ज करवाना l सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना l गरीब असहाय लोगों की सहायता करना हमारी संस्था के मुख्य उद्देश्य हैं l जी जन जागरूकता सेवा संस्थान के सचिव महेश महला ने बताया कि हमने 2 बच्चे गोद लिए हैं गोद लिया हुआ प्रथम बच्चा शिवम पुत्र जयवीर सिंह शेखावत जो कि कक्षा 5 में पड़ता है। सुखविंदर पुत्री जयवीर सिंह शेखावत जो कक्षा 7 में अध्ययनरत है दोनों बच्चे ग्राम पोस्ट हलवास जिला भिवानी हरियाणा से हैं। वर्तमान में श्रीमती मणि देवी मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा गोड़जी में अध्ययनरत हैं। पौधा वितरण कार्यक्रम में भामाशाह विजेंद्र कुमावत गुढ़ा, उदयपुरवाटी तहसीलदार हनुमान सिंह, संस्था प्रधानाध्यापिका , गिरधारी लाल गिरदावर, संदीप चौधरी, सुभाष ढ़ेवा, संदीप चौधरी पत्रकार का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय परिसर का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। तहसीलदार हनुमान सिंह ने उदयपुरवाटी अंचल को हरियाली से परी पूरित करने के लिए बच्चों को संबोधित किया। उदयपुरवाटी अंचल को प्राकृतिक रूप से सुंदर व सुदृढ़ करने को लेकर हनुमान सिंह ने हरा भरा उदयपुरवाटी का मिशन लेकर समर्पित भाव से गांव गांव में जल जमीन के सरक्षण को लेकर व्यापक जन अभियान को जागरूक करते रहे हैं गुढ़ा गोडजी की राजकीय बालिका विद्यालय मे 280 पौधे वितरण किए गए।

Related Articles

Back to top button