चुरूताजा खबर

सफाई कर्मचारियों के प्रकरणों को संवेदनशीलता से निस्तारित करेंं- राहुल महाराज

राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य राहुल महाराज ने नगर निकाय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश,

सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर की विस्तृत चर्चा, कहा -वेतन भुगतान से संबंधित प्रकरण न रहें लंबित

चूरू, राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य राहुल महाराज ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रकरणों को संवेदनशीलता से लिया जाकर उनका निस्तारण किया जाए। सफाई कर्मचारियों की सेवा सराहनीय है। हमारा दायित्व है कि आमजन की सेवा करने वाले कार्मिकों को सम्पूर्ण सम्मान व सुविधा मिले। आयोग सदस्य राहुल महाराज मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामलों में सक्रिय और त्वरित निस्तारण हो व कोई प्रकरण पेंडिग न रहे। कार्मिकों को न्यूनमत पारिश्रमिक मिलने की सुनिश्चितता हो तथा ठेके पर काम करने वाले कार्मिकों के नियमित व सम्पूर्ण वेतन भुगतान के लिए ठेकेदारों को पाबंद किया जाए। सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सीवरेज आदि के उपयोग की समुचित मॉनिटरिंग की जाए ताकि सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित न हो।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री प्रदेश के महापुरुषों एवं लोक देवताओं को सम्मान देने की दिशा में उनके नाम से सार्वजनिक सुविधाओं का नामकरण एवं पेनोरमा, संग्रहालय का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने नगरनिकाय अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के आदर्श एवं जोधपुर से संबंध रखने वाले महर्षि नवल के नाम पर शहर के रास्तों, चौराहों पर स्मारक व नामकरण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

राहुल महाराज ने अनुजा निगम में सफाई कर्मचारियों को ऋण स्वीकृति के आवेदनों की जानकारी लेते हुए आवेदनों को बढ़ाने एवं अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने की बात कही।

इस अवसर पर उन्होंने नगरनिकाय अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान, आरजीएचएस कटौती एवं लाभ मिलने, जीपीएफ व एसआई कटौती, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, समर्पित अवकाश, वरिष्ठता सूची, सुरक्षा उपकरणों, चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत सफाई कार्मिकों, नई भर्ती एवं ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली।

चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने विस्तृत रूपरेखा एवं जानकारी दी।

इस दौरान एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मेवाराम, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिराणिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, खनिज सहायक अभियंता सोहनलाल गुरु, रतननगर नगरपालिका ईओ सत्यनारायण स्वामी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पूजा मीणा, संदीप कुमार सहित सभी नगरनिकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button