झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ में पैरेंट्स डे और तुलसी पूजन दिवस मनाया

बगड़, कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सिनियर सेकंडरी स्कूल में आज ग्रांड पैरेंट्स डे और तुलसी पूजन दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। संस्था के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी व प्रधानाचार्या किरण सैनी व आए हुए अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर तुलसी जी का पूजन करवाया गया तथा बच्चों के द्वारा आरती की गई। संस्था के संगीत शिक्षक आनन्द भट्ट द्वारा दादा दादी नाना नानी के ऊपर रचित सुन्दर गायन को बच्चो के द्वारा गाकर प्रस्तुत किया गया बच्चों ने गायन, नृत्य व कविता की सुंदर प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चो के द्वारा नाटक के माध्यम से परिवार में बुजुर्गों का क्या महत्व है इस बात को समझाया गया।

कार्यक्रम में दादा दादी के रुप में आमीन मनियार सरपंच इस्लामपुर, सतीश सैनी अध्यक्ष ज्योतिबा फूले संस्थान बगड़, राजेंद्र सैनी कायस्थपुरा एवम् काफ़ी संख्या में अभिभावक और ग्रांड पैरेंट्स उपस्थित थे। जो बच्चों के कार्यक्रम को देखकर भावविभोर हुए।अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। इस तरह के कार्यक्रम में आप हमेशा आते रहे और अपने पोता पोती एवम् विद्यालय परिवार को स्नेह देते रहें। इसके साथ ही तुलसी पूजन का महत्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button