चुरूताजा खबरशिक्षा

वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा-2022 : परामर्श कैंप 23 एवं 24 दिसंबर को

चूरू, संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय चूरू सम्भाग के सहायक निदेशक महेंद्र सिंह बड़सरा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा-2022 विषय विज्ञान एवं संस्कृत में चयनित, पात्र एवं अभिस्तावित अभ्यर्थिंयों के चूरू सम्भाग जिला चूरू, सीकर, झुंझुनूं एवं नीमकाथाना आवंटन पश्चात नियुक्ति, पदस्थापन हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना में परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को विज्ञान विषय के चयनित 43 अभ्यर्थियों एवं 24 दिसंबर को संस्कृत विषय के 163 अभ्यर्थियों की नियुक्ति, पदस्थापन हेतु परामर्श कैम्प आयोजित किया जाएगा। सभी सम्बंधित अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे संयुक्त निदेशक कार्यालय में अपनी सुनिश्चित करेंगे। उन्होेंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र (आईडी) मूल एवं फोटो प्रति एवं अभ्यर्थी का पासपोर्ट साईज फोटो (आवेदन में जो चस्पा की गई है), समस्त दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रति (स्वप्रमाणित) एवं अन्य समस्त दस्तावेज (जो आवेदन के समय आवेदन के साथ संलग्न किये गये हाें अथवा विज्ञापन मेे दर्शायी गई शर्तो इत्यादि से सम्बंधित हों) लाने के लिए कहा गया है। साथ ही आरक्षण सम्बंधी दस्तावेज (अन्य पिछड़ा वर्ग का सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त नवीनतम मान्य प्रमाण पत्र जो पिता की आय के आधार पर जारी किया हुआ हो) लाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button