ताजा खबरसीकर

होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को होली त्योहार  को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में धुलंडी एवं जुम्मा त्यौहार एक ही दिन होने पर विशेष सतर्कता रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान सदस्यों ने शहर में गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने  सहित अन्य सुझाव दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों को सामाजिक सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार धुलंडी एवं जुम्मा एक ही दिन है तो सभी समाज आपस में धार्मिक सौहार्द रखते हुए त्यौहार मनाए। उन्होंने युवाओं को संयम रखकर होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की दृष्टि से सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक जानकारी डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति समिति एवं सीअलजी के सदस्य अपने क्षेत्र एवं मोहल्ले में जाकर भी बैठक लेवें ताकि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि आमजन सोशल मीडिया पर आने वाली गलत एवं  भ्रामक जानकारी की सच्चाई परखते हुए अपवाह  से बचें।  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने, मारपीट करने, हिंसा करने सहित  अपवाह फैलाने एवं भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने  एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, एडीएम रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, पूर्व आईपीएस केसर सिंह शेखावत, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौर, महावीर पुरोहित,अब्दुल रजाक पंवार, सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महावीर चौधरी, व्यापार संघ अध्यक्ष राधेश्याम पारीक, किशन पारीक सहित शांति समिति एवं सीएलजी के सदस्य,  गणमान्य नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button