पेड पोधे लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए किया पौधरोपण
छानी बडी को हरा भरा बनाने के लिए
हनूमानगढ (सत्यनारायण भाकर) भादरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छानी बडी मे करीब पंद्रह दिनो से छानी बडी को हरा भरा बनाने का लक्ष्य कर रखा है बूधवार को पर्यावरण संरक्षण की टीम ने स्कूल परिसर में अलग अलग किस्म के छायादार सैकड़ो पोधे भामाशाह वेद प्रकाश कूलडिया के नेतृत्व मे लगाये गये। समय-समय पर पोधो की देखरेख, पानी डालने का सकल्प टीम को सोपा। उसके अन्तर्गत महावीर गोदारा, चन्दगीराम अध्यापक, छोटूराम किरोडीवाल, झूझार सिह, सूभाष ऊब्बा,अनेक समाज सेवा लोगो ने हर तरह का सहयोग देकर कार्य किया। मूकेश कूमार शर्मा अध्यापक ने बताया कि छानी बडी के स्कूल परिसर, मयूर पार्क, मैन बस स्टैंड, चिकित्सालय, तहसील परिसर आदि जगहो पर 501पेड पोधे लगाने का लक्ष्य,पेड लगाकर पर्यावरण को बचाना है तथा आज यूवा वर्ग को आगे आकर इस तरह के सघन अभियान चलाकर एक जूट की आवश्यकता है।