शिक्षासीकर

बारह बजे का समय देकर एक घंटे पहले ही कर दी नीलामी

खरीददारो ने जताया विरोध

श्रीमाधोपुर [अमरचंद शर्मा ] कस्बे के निकटवर्ती गांव कंचनपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुराने रद्दी समान व टूटे फर्नीचर की नीलामी की सूचना बारह बजे की थी लेकिन एक घंटे पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आए प्रतिनिधि ने नीलामी कर दी। जिसमें केवल चार लोगो ने हिस्सा लिया। बारह बजे गुहाला, रिंगस सहित अनेक गांवों से आए खरीददार तथा ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तथा विद्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। खरीददारों का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि के साथ आए चार लोगो के समक्ष ही नीलामी करवा दी उन्होने नीलामी रद्द करने की मांग की है। सरपंच सुमन वर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर गलत तरीके से हुई नीलामी की जांच करने को कहा। ग्रामीण बनवारी लाल यादव व सरपंच पति मुकेश महारानियां ने आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।

Related Articles

Back to top button