झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पेयजल की समस्या से त्रस्त चंवरा के ग्रामीण

मौन धारण कर किया विरोध

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] चंवरा चौफुल्या कस्बे के वार्ड नंबर 7 की बस्ती के लोग गर्मी एवं लॉक डाउन के दौरान पानी की बूंद बूंद के लिए परेशान हैं। आज शनिवार को जालेश्वर बालाजी मंदिर प्रांगण में इस बस्ती के लोगों ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश महरानियां के नेतृत्व में लोगों ने खाली मटके हाथ में लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान दिलाने के लिए करीब 15 मिनट तक मौन रखकर लॉक डाउन की पालना करते हुए सरकार से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वहीं पूर्व वार्ड पंच रामस्वरूप मेघवाल का कहना था कि इस गर्मी के महीने में हमारे घरों में पानी नहीं आने से हम बेहद चिंतित हैं। कई बार शासन प्रशासन को अवगत भी कराया गया है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ₹400 की कीमत पर हम गरीब लोग पानी के टैंकर कहां से मंगवाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 7 रोज के अंदर दलित बस्ती में सरकारी टैंकर नहीं आए तो मजबूरन आमरण अनशन करने पर उतारू होना पड़ेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश चोपड़ा, हव. रूड़ाराम महरानियां, हव. मंगे अली, दिलीप कुमार गुरावा, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार महरानियां, महिपाल चोपड़ा, धर्मेंद्र महरानिया, भाति देवी, मणी देवी, शांति देवी, चौथमल महरानियां सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button