राजकीय अजीत अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में एक बार फिर देंगे अपनी सेवाएं
खेतङी,[नरेन्द्र स्वामी] हर दिल अजीज कहे जाने वाले खेतड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ प्रवीण शर्मा बीते 2 वर्षों से गंगानगर में पीजी की पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद तुरंत उन्हें जयपुर के चरक भवन में कोरोना वार्ड में ड्यूटी के लिए लगा दिया गया था। करीब डेढ़ माह कोरोना में अपनी सेवाएं देने के बाद बुधवार को डॉक्टर प्रवीण शर्मा के खेतङी के राजकीय अजीत अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में एक बार फिर अपनी सेवाएं देने लौटेंगे। उनकी लोकप्रियता के चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं। हर कोई उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर पर खेतड़ी आगमन की बधाइयां दे रहा है। डॉ शर्मा ने खेतड़ी में रहते हुए अस्पताल में बेटी के जन्म पर बेबी किट प्रदान करने और पेड़ लगाने की मुहिम चलाकर खासी लोकप्रियता हासिल की थी। दूरभाष पर बात करते हुए डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार देर शाम जयपुर से रवाना होकर बुधवार को खेतड़ी पहुंचेंगे जहां अब निरंतर रूप से खेतड़ीवासियों के लिए अपनी सेवाएं देंगे।