अपराधझुंझुनूताजा खबरपरेशानीशिक्षा

पिलोद के सरकारी स्कूल में लाखों की चोरी, स्कूल का खेल मैदान बना हुआ है शराबियों का अड्डा

स्कूल लैब का टुटा हुआ ताला

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] पिलोद गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल से अज्ञात चोर लाखों रूपए का सामान चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार स्कूल प्राचार्य दामोदर शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह जब लैब प्रभारी रामप्रकाश व बाबु अभिषेक स्कूल पहुंचे तो लैब का ताला टुटा हुआ मिला उन्होनें फोन पर मामले की सुचना प्राचार्य को दी। स्कूल प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार 1 एलईडी टीवी, 1 सीपीयू, 1 मोनीटर, 2 प्रिंटर, 1 वैब कैमरा, 1 हैड फोन, 1 इनवेटर बैटरी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सुचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वही स्कूल के पीछे स्थित खेल मैदान शराबियों का अड्डा बना हुआ है जहां पर हर समय शराबी व आवारा किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम होतें ही वहां पर गाडिय़ों में सवार होकर लोग आने शुरू हो जाते है गांव हरियाणा बोर्डर पर होने के कारण हरियाण टाईप के लोग ज्यादा होते है पुलिस को रात के समय यहां पर गश्त करके कार्यवाही करनी चाहिए। गांव में पुलिस चौकी होने के बाद भी कभी पुलिस यहां आकर जानकारी तक नही लेती। स्कूल में चोरी की यह दुसरी वारदात है वहीं एक बार स्कूल के पीछे कुछ दुरी पर ही एक महिला का शव मिला था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button