कल सोमवार को सुबह 11:30 बजे राजभवन में गहलोत मंत्रिमंडल के 23 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। वही इसमें झुंझुनू जिले से एक भी नाम नहीं होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेशाध्य्क्ष सचिन पायलट चुनाव प्रचार के दौरान उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में आये तब सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि जब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब तब झुंझुनू का मान बढ़ा है। उनका इशारा था कि जब जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है झुंझुनू जिले को मंत्रिमंडल में प्रमुखता से स्थान मिला है। वही अभी तक मिल रही जानकारी में झुंझुनू जिले से कोई भी नाम नहीं होना चौंकाने वाला समझा जा रहा है साथ ही जिले में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र ओला, नवलगढ़ से डॉ राजकुमार शर्मा, और खेतड़ी से डॉ जितेंद्र सिंह का मंत्री बनना लगभग पक्का माना जा रहा था। राजनितिक पंडित कयास लगा रहे है कि ऐसा लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। साथ ही जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखने को भी इसमें एक कारण माना जा रहा है। हालांकि झुंझुनू जिले के लोगो के लिए शुकून की बात यह है कि अभी भी मंत्रिमंडल के आकार को बढ़ाने की गुंजाईश रखी गयी है।