अपराधझुंझुनूताजा खबर

पुलिस की सूझबूझ से जोधपुरा में मर्डर का किया शीघ्र खुलासा

परिवादी के भाई ने किया करीना की हत्या

झुंझुनूं, उदयपुरवाटी निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोधपुरा में ढाणी मून सागर 12 जून को दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के दौरान करीना की मौत हो गई थी। थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि मृतका के पिता रामचंद्र पुत्र छोटू राम उम्र 48 वर्ष निवासी मून सागर जोधपुरा ने पुलिस थाना उदयपुरवाटी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 12 जून के शाम को हम घर पर थे। उस दौरान अचानक मदन, ललिता, प्रताप, सजना, संदीप, मुकेश, मिश्री देवी किशोर, छाजू राम ,महेश, पूनम सरदारमल, सुनीता, विकास, सुमेर व अन्य पांच व छ: सभी के हाथों में दांतला, कुल्हाड़ी, लाठी थे और अचानक हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे मदन ने कुल्हाड़ी से मेरी पुत्री रीना उर्फ करीना को गर्दन पर चोट मारी और प्रताप ने भी दांतला से चोट मारी। इसके साथ छाजु राम व मुकेश ने भी लाठी से वार करके मेरी लड़की को बुरी तरह से पीटा जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गई और इन सभी लोगों ने मेरे भाई बद्री प्रसाद, लालचंद को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस की सूझबूझ से शीघ्र किया मर्डर का खुलासा – पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना अधिकारी द्वारा टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। मृतका रीना उर्फ करीना की एक खून से लथपथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसका गहनता से अवलोकन किया गया। इस फोटो के गहनता से अवलोकन व परिवादी से दरिया से घटनास्थल से के संबंध में संदेय हुआ। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई जाकर निरीक्षण करवाया। जिसमें फोटो कहां से वायरल हुई जो फोटो मृतका के भाई के मोबाइल कैमरे से ली गई थी। जिसमें पुलिस ने मृतका करीना के भाई पिंटू से गहनता से जांच की। जिसमें घटना के संबंध में पूर्ण रूप से बताया जिस पर परिवादी के भाई मृतका के ताऊ बद्रीप्रसाद से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बद्री प्रसाद ने स्वीकार किया कि घटना के वक्त शाम को झगड़ा हो रहा था। उस समय रीना उर्फ करीना अंदर मकान के चौक में बैठी थी। मैं बाहर से दांतला लेकर भागकर अंदर गया। मैंने उसकी गर्दन पर वार कर दिया तो मर गई और वहां पड़ी एक चुन्नी को पीछे गर्दन में लगाकर मैंने बाहर लाकर पटक दिया और बाहर आकर चिल्लाने लग गया कि उन लोगों ने मार दिया क्योंकि मैं दूसरे पक्ष को हत्या के मामले में फंसाने के लिए उसकी हत्या की थी। क्योंकि वह लड़की विकलांग थी। मुझे लगा कि झगड़े में किसी को पता नहीं चलेगा। दूसरे पक्ष को हत्या के आरोप में फंसाने के लिए मैंने हत्या की है। दूसरी ओर मारपीट के आरोपी प्रताप राम पुत्र बंशीधर, मदनलाल पुत्र मोहनलाल, मुकेश कुमार बंशीधर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम में यह थे शामिल – थानाधिकारी भगवान शाह मीणा उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, धूडसिंह रोहताश सिंह, नानूराम, सुभाष, बंशीधर, राम सिंह, पवन कुमार, संदीप कुमार, भूपेंद्र कुमार, रमेश कुमार, विक्रम, ममता थे।

Related Articles

Back to top button