Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – दिनदहाड़े बाईक की डिग्गी से नकदी व ज्वैलरी उड़ा ले गए चोर

चोरी हुए सामान की कीमत है ढाई लाख रुपए

घटना का पता चलने पर दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने की नाकाबंदी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ की पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे लोगों के रुपए गायब होने की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज फिर ग्रामीण क्षेत्र का एक ज्वैलर्स इस घटना का शिकार हो गया। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव बछरारा निवासी मदनलाल सोनी गांव से रतनगढ़ आया तथा पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाईक खड़ी कर बैंक से 50 हजार रुपए निकलवाए तथा बाईक की डिग्गी में रख दिए। डिग्गी में दो लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी रखे हुए थे। इसके बाद मदनलाल बैंक के एटीएम से भी रुपए निकालने में लग गया। इसी दौरान एक बालक ने उसकी डिग्गी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले तथा फुटैज के आधार पर नाकाबंदी शुरू कर बालक की तलाश कर दी।

Related Articles

Back to top button