राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा

चूरू(दीपक सैनी) आज बुधवार को स्थानीय प्रतिभा नगर स्थित गुर्जर समाज के मुक्तिधाम में आनंदम प्रोजेक्ट के तहत राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। ग्रुप लीडर जय श्री जालान और चाहत सिंगोदिया के नेतृत्व में सेवा कर्मियों आकाश सिंगोदिया, अंजनी कुमार, विवेक कुमार, अर्जुन, चेतना, गौतम, हर्षिता, कुणाल, राहुल, गणेश शर्मा, कपिल, दक्ष वर्मा, भव्य शर्मा, कनक, ज्योति, ध्रुव आदि ने वृक्षारोपण किया तथा पेड़ बचाने की शपथ ली।