स्व. शार्दूल सिंह तंवर की इक्कीसवीं पुण्यतिथि पर
सूरजगढ़, क्षेत्र के काजडा़ गाँव में संचालित विवेकानन्द पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक स्व. शार्दूल सिंह तंवर की इक्कीसवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार व प्रबुद्ध ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके अधूरे सपनो को पुरा करने का संकल्प लिया। संस्था निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने नमन् करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री शार्दूल सिंह मानवता के सच्चे सेवक थे। वे विद्यार्थियों को आगे बढाने में हमेशा मार्गदर्शन देते रहे। बचपन से ही इनका जीवन संघर्ष मय रहा लेकिन कभी हार नहीं मानी। शिक्षा के निजी क्षेत्र में अलख जगाने वाले अग्रणी थे। मृदु भाषी, सरल स्वभाव व उच्च विचारों के कारण हमेशा लोगों के चहेते रहे। उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि देने के बाद विद्यालय परिसर में पारिजात, बिल पत्र व अशोक के पौधे लगाये। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में संस्थान प्राचार्या मन्जु तंवर, राय सिंह शेखावत, अशोक कुमावत, सरजीत, अमित जांगीड़, जितेन्द्र सिंह, रामनिवास, धर्मेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, धर्मेन्द्र बुडानिया, मनोज कुमार, मनोज मेघवाल, सुनील कुमार, निखिल, कुणाल,अजय बुडानिया, सुमीत आदि गणमान्य उपस्थित थे।