ताजा खबरसीकर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण किया गया

संपूर्ण परिसर में 51 छायादार पेड़ लगाए गए

पलसाना(राकेश कुमावत) कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संपूर्ण परिसर में 51 छायादार पेड़ लगाए गए । चौधरी हनुमान राम बाजिया, रिशपाल बाजिया ने बताया कि हमने शिव शक्ति ब्रिक्स उद्योग मदनी द्वारा 501 छायादार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें ग्राम पंचायत मदनी, मंडा रोड, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसाना के अलावा एक दो और सार्वजनिक जगह लगाए जाएंगे और इसकी देखभाल व पानी डालने की जिम्मेदारी भी हमारी होगी। स्वास्थ्य केंद्र मैं पेड़ लगाने के दौरान डॉक्टर प्रभु दयाल बराला ,डॉक्टर नितेश शर्मा, श्याम सुंदर, विनोद कुमार, फूलचंद, शंकरलाल बाजिया मौजूद रहे। इसी प्रकार अभयपुरा रोड के कमरिया जोहड़ा में भी गोविंद राम बाजिया, राकेश कुमार, ललित ,सुरेश निठारवाल द्वारा बरगद का पेड़ लगाया गया। इन्होंने पहले भी इस प्रकार के कई पेड़ लगाए हैं जिसकी देखभाल व पानी डलवाने की व्यवस्था स्वम करते हैं।

Related Articles

Back to top button