आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान
श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) मूंडरू में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान एक समय काम में आने वाली प्लास्टिक उत्पादक एवं पॉलिथीन को पूर्ण रुप से बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया और उसके तहत भभूता सिद्ध, बाड़ा की ढाणी कुमावतो का मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्रों पर सैकड़ों महिलाओं को कपड़े के बेग वितरित किए गए। ताकि जो भी महिलाएं बाजार से खाद्य सामग्री, सब्जी आदि लाने के लिए अपने कपड़े के बैग काम में ले। बड़े पैमाने पर पॉलिथीन काम में ली जाती है उनसे हजारों पशुओं, उपजाऊ जमीन व पर्यावरण को नुकसान हो रहा है इस संदर्भ में आईसीआईसीआई फाउंडेशन से हेमराज बुरड़क ने इन महिलाओं को अपने विचार व्यक्त करते हुए कपड़े के बैग वितरण किये एवं पॉलिथीन बंद करने का आह्वान किया। साथ ही जिला पर्यावरण सुधार समिति के जिला समन्वक राम अवतार पारीक व रामअवतार मिश्रा जिलालपुर इस कार्यक्रम को संचालन करवाया।