Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू जिले के इस अधिकारी को भरे जनता के दरबार में मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी आखिर क्या किया था कारनामा

झुंझुनू पंचायत समिति के बीडियो राकेश जानू ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफ़ी

झुंझुनू जिले के दोरासर ग्राम से जुड़ा है मामला

प्रतिनिधिमंडल एवं जिला प्रशासन के बीच वार्ता के बाद धरना समाप्त

झुंझुनू, दोरासर ग्राम में जिला प्रशासन के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने व दलितों पर लाठीचार्ज के विरोध में लगातार 9 दिन से चल रहे धरने का आज प्रतिनिधिमंडल एवं जिला प्रशासन के बीच वार्ता के बाद समापन हुआ। इससे में सबसे अहम् बात यह रही कि झुंझुनू पंचायत समिति के वीडियो राकेश जानू ने ग्राम वासियों के समक्ष सार्वजनिक रूप से बाबा साहेब की मूर्ति का अपमान करने के लिए माफी मांगनी पड़ी । भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एवं जिला प्रशासन सीओ जवाहर चौधरी ,उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा, वीडियो राकेश जानू मैं हुई वार्ता के पश्चात सहमति होने पर धरना समाप्त किया गया। प्रतिनिधिमंडल में विश्वंभर पूनिया के साथ सरपंच दलीप मीणा पूर्व, सरपंच अर्जुन महला, कृष्ण कुमार गावड़िया व घीशाराम मेघवाल थे। जिला प्रशासन द्वारा धरनार्थियों की सभी शर्तें मानते हुए वीडियो राकेश जानू ने ग्राम वासियों के समक्ष सार्वजनिक रूप से बाबा साहेब की मूर्ति का अपमान करने के लिए माफी मांगी। उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति नियमानुसार कार्यवाही कर उसी स्थान पर लगेगी, साथ ही पंचायत की भूमि होने के चलते पंचायत अपने आप में सक्षम हैं कि वह इस भूमि का उपयोग उपभोग किस प्रकार से करें। पंचायत मूर्ति लगने के बाद उस क्षेत्र को पार्क के रूप में भी डवलप कर सकती है। वार्ता के पश्चात भाजपा नेता विश्वंभर पुनिया ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य की विजय हुई है। कांग्रेस नेता के इशारे पर वीडियो द्वारा प्रशासन की मदद से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने व दलितों पर लाठीचार्ज करने की घटना के विरोध में आज नोवे दिन प्रशासन को अपनी गलती माननी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह ग्राम वासियों के कठिन परिश्रम की जीत है। जल्द ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति यहां लगेगी। इनके अलावा भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, कुलदीप सिंह काली पहाड़ी, विनोद झाझडिया, इंद्राज सैनी, मनोज आलडिया, सरोज श्योराण, दोरासर सरपंच दलीप मीणा, पूर्व सरपंच अर्जुन महला, कृष्ण कुमार गावड़िया, अरुणा सिहाग, जगदीस गोस्वामी, उमेद सिंह धनखड़ किठाना, सतीश खीचड़ बाकरा, राजेश डारा किशोरपुरा, मनोहर लाल खाजपुरिया, विश्वेंद्र नालपुरिया, बहुजन समाज पार्टी के बंशीधर भीमसरिया सहित अनेक नेताओं ने धरने को संबोधित किया व कांग्रेस सरकार के कुकृत्य के खिलाफ संघर्ष तथा सत्य की जीत होने की बात कही। इस मौके पर दोरासर ग्रामवासियों सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button