झुंझुनूताजा खबर

केंद्रीय विद्यालयों में प्रारंभ हुई प्रवेश प्रक्रिया

ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल या वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

झुंझुनू , देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई है । कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए पंजीकरण केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑनलाइन पोर्टल से दिनांक 20 जुलाई से 7 अगस्त तक किया जा सकेगा। इस हेतु अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा गूगल प्ले-स्टोर से एंड्राइड मोबाइल ऐप डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं । कक्षा प्रथम में प्रवेश हेतु ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे । कक्षा दो एवं 2 से ऊपर की कक्षाओं में संबंधित विद्यालय में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण 25 जुलाई तक ऑफलाइन मोड में किया जा सकेगा। कक्षावार रिक्तियों की सूचना के लिए संबंधित विद्यालय की वेबसाइट देखी जा सकती है । अभिभावक संबंधित विद्यालय की वेबसाइट से कक्षा प्रथम के अलावा अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और दिनांक 25 जुलाई तक ई-मेल अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं । कक्षा 11 में प्रवेश हेतु संबंधित विद्यालय में स्थान रिक्त होने पर ऑफलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय से कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अवसर दिया जाएगा इसके पश्चात यदि सीट रिक्त रहती हैं तो अन्य सरकारी तथा निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा। इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल अथवा केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश दिशानिर्देश, ऑफलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण प्रपत्र का प्रारूप, प्रवेश प्रक्रिया की समय सारणी, कक्षा में रिक्त सीटों की सूचना आदि देख सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button