चुरूताजा खबर

कोरोना: लॉकडाउन के फंसे पंजाब के 17 श्रमिकों को भिजवाया घर

श्रमिकों ने जताया सभापति पायल सैनी का आभार

चूरू, [पीयूष शर्मा ] शहर में नगर परिषद की ओर से संचालित आश्रय स्थल में रहे लॉकडाउन में फंसे पंजाब के 17 श्रमिकों को बुधवार को उनके घर भिजवाया गया। इससे पहले नगर परिषद सभापति पायल सैनी की मौजूदगी में चिकित्सकीय टीम से सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करवाकर इन्हें सुरक्षा के लिए मास्क-सैनेटाइजर सौंपे गए। गौरतलब है कि उक्त श्रमिक गत 24 मार्च से यहां चूरू में फंसे थे। कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार श्रमिकों को वाहनों के जरिए उनके गांव के लिए रवाना किया गया। परिषद के आयुक्त द्वारकाप्रसाद ने बताया कि निदेशक स्वायत शासन विभाग उज्जवल सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार श्रमिकों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली गई। आश्रय स्थल में रुके श्रमिकों के खाने, रहने आदि की समस्त व्यवस्थाएं परिषद की ओर से की जा रही थी। श्रमिकों के बच्चों के लिए दूध, ब्रेड व खिलौनों का इंतजाम सभापति पायल सैनी ने अपने स्तर पर किया था। आयुक्त ने बताया कि अब आश्रय स्थल में सात-आठ अन्य लोग रह रहे हैं। इस दौरान एनयूएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक अजय वर्मा भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button