फतेहपुर, धोद में 66.15 प्रतिशत हुआ मतदान

सीकर, पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान फतेहपुर व धोद में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों पर सायं 5 बजे तक पहुंचे मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया देर तक जारी रही। मतदान सुबह साढ़े 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। दिव्यांगों में मतदान का विशेष उत्साह देखा गया। प्रत्येक बूथ पर उनके लिये व्हील चैयर, रैम्प आदि की व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। मतदान केन्द्रों पर 2 गज दूरी के लिये गोले मार्क किये गये थे। सभी बूथों पर सेनेटाइजर, साबुन और पानी की पुख्ता व्यवस्था थी। मतदान शुरू करने से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक शक्ति सिंह राठौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धारासिंह मीणा सहित प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दिनभर मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की तथा चुनाव पर्यवेक्षक शक्ति सिंह राठौड़ ने दुजोद, मुण्डवाड़ा, पेवा, धोद, सरवड़ी, फतेहपुरा, पूर्णपुरा, बिंज्यासी, दुगोली, कंवरपुरा ,भढ़ाडर,रसीदपुरा, हरसावा बडा, बलोद छोटी, कांरगा, बीबीपुर, रोलसाहबसर,खोटिया, देवास, जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने रोलसाहबसर, खोटिया, देवास सहित अन्य मतदान केन्द्रों का तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी धारासिंह मीणा ने भढ़ाडर, धोद, लोसल,खानड़ी, मुण्डवाड़ा, दुजोद का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की तथा मतदान दलों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाईन की पूर्णतया पालना करवाई गई है तथा मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों से संग्रहण स्थल श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में चुनाव सामग्री जमा करवाने के लिए रवाना हो गये है।
- फतेहपुर, धोद में 66.15 प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के द्वितीय चरण में फतेहपुर, धोद में कुल 66.15 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि फतेहपुर में 65.91 प्रतिशत, धोद में 66.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति फतेहपुर में 1 लाख 46 हजार 930 मतदाताओं में से 96 हजार 835, धोद में 2 लाख 27 हजार 743 मतदाताओं में से 151007 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।