चिकित्साताजा खबरसीकर

10 सैम्पलों में पाई गई गंभीर मिलावट, कोर्ट में चालान किया

जनवरी से अब तक चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए 357 सैम्पल

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग की टीमों द्वारा दुकानों, व्यापारियों से समझाइश भी की जा रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग के एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया की टीम द्वारा जनवरी से लेकर अब तब खाद्य वस्तुओं के 357 सैम्पल लिए गए। इनमें से 313 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमंे से 72 सैम्पल अमानक पाए गए। इनमें से 10 सैम्पलों में गंभीर मिलावट पाई गई, जिनका सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता। इनका कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। वहीं 62 सैम्पल जांच में सब स्टैर्ण्ड व मिस ब्रांड पाए गए हैं। इनकी जांच की कार्रवाई अभी चल रही है।

मंगलवार को लिए खाद्य वस्तुओं के 6 सैम्पल

विभाग के एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने मंगलवार को फतेहपुर-सालासर हाइवे पर स्थित होटल, ढाबों पर कार्रवाई की। इस दौरान हाइवे पर स्थित होटल व ढाबों पर खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। वहीं होटल व ढाबा संचालकों को आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने तथा साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। इस दौरान मावा, सोया तेल, मिर्च पाउडर, गेहूं आटा, नमक व दही का एक-एक सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button