चुरूताजा खबर

जिलेभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह

कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर

चूरू, कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर जिले में 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे तमाम ऎहतियात के साथ मनाया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ गावंडे ने बिंदुवार समीक्षा की और कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह हमारे राष्ट्रीय गौरव का पर्व है। पूरी गरिमा के साथ यह समारोह आयोजित किया जाना है। सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करें और यह सुनिश्चित करें कि समारोह व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता पर्व हमारे लिए अत्यंत गौरव का पर्व है, इसलिए हमें पूरे गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ इसका आयोजन करना है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हमें जरूरी प्रोटोकॉल भी फॉलो करने होंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे दिए गए दायित्वों को समझ लें और उनकी समय रहते तैयारी सुनिश्चित करें ताकि हम बेहतरीन ढंग से समारोह का आयोजन कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह पालना की जानी है। बच्चों को एवं बुजुर्गों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। आगंतुकों के लिए थर्मल स्केनिंग एवं हैंड सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स यथा पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद कमिश्नर को समारोह स्थल की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कोरोना महामारी के मध्येनजर विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण व राष्ट्रगान सहित समारोह आयोजित होंगे। संस्थाओं और जन साधारण द्वारा अपने-अपने भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जनप्रतिनिधि एवं शहीद परिवारों के सदस्य समारोह में भाग लेंगे। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। जिन पंचायतों, नगर निकायों में चुनाव-उप चुनाव होने हैं, वहां उच्चतम स्कूल के संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में एसडीएम सुनील शर्मा, डीवाईएसपी बाबूलाल मीणा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, भू-अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, सानिवि एक्सईएन, सानिवि सहायक अभियंता राजेश चौधरी, डीएसओ सुरेंद्र महला, पशुपालन विभाग के डॉ अशोक शर्मा, नगर परिषद कमिश्नर द्वारका प्रसाद, अस्त अली, दीपक सिंह, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा, उम्मेद गोठवाल, डॉ मूलचंद सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button