ताजा खबरसीकर

सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं और दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं – ओमनाथ महाराज

बागड़ी की पुण्यतिथि पर हुए राकसिया व बंधुजी फुले अवार्ड से सम्मानित करीब दर्जन भर विभूतियों को किया पुरस्कृत

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शेखावाटी के सिद्ध संत व चंचल टीला आश्रम झुंझुनूं के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता और दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। महाराजश्री शनिवार शाम को यहां श्याम शरण मैरिज गार्डन में आयोजित समाजसेवी स्व.आनंद कुमार बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड व सम्मान समारोह में आशीर्वाद स्वरूप में समारोह के अध्यक्ष के बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सेवा के माध्यम से किसी दूसरे के चेहरे पर हंसी व जीवन में खुशियां लाने की क्षमता रखता है । ईश्वर उसके स्वयं के व परिवार के चेहरे पर कभी भी रौनक कम नहीं होने देता । प्रारम्भ में अतिथियों व उपस्थित जनों ने स्व.बागडी के चित्र के दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

आयोजित कार्यक्रम में लक्षमनगढ निवासी जयपुर प्रवासी समाजसेवी रामप्रसाद सैनी को महात्मा ज्योतिबा फुले समाजसेवा अवार्ड व शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले सांवरमल शर्मा बंधु जी (मरणोपरांत) को फुले अवार्ड से नवाजा गया जबकि राजस्थान पुलिस सेवा में चयनित दीपेंद्र सैनी, भारत सरकार में अधिकारी के पद चयनित दीपक कुमार, व्याख्याता सीता सैनी, नर्सिंग आफिसर डिम्पल सैनी, वरिष्ठ अध्यापक भवानी देवी तंवर,विजय कुमार, सुनील कुमार को माल्यार्पण, शाल, साफा,प्रतिक चिन्ह, रजत कलम, अभिनंदन पत्र भेंट सम्मानित किया ।समारोह में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लक्षमनगढ एसडीएम मोहर सिंह मीणा, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी दीपेन्द्र हर्ष, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी औकारमल, नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडे,सिंगोदडा ग्राम पंचायत के सरपंच महेश ढेवा, बगड़िया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पूर्व तहसील अध्यक्ष सुभाष जोशी, एडवोकेट संदीप सैनी उदयपुरवाटी, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर के अध्यक्ष एडवोकेट अनुभव चंदेल, महामंत्री पूनमचंद कच्छावा, सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रेलवे, युनियन बैंक के सेवानिवृत्त एमजीएम बहादुर सिंह, सीएस बैजनाथ मिटावा, बनवारी इंदौरिया, ट्रस्ट के संरक्षक अनिल बागड़ी, रामगोपाल राकसिया, रामवतार सिंगोदिया, सैनी समाज सीकर के अध्यक्ष राजकुमार दैया मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर पर ट्रस्ट की अब तक की गतिविधियों व भावी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए ट्रस्ट के सचिव पत्रकार बाबूलाल सैनी ने स्वागत भाषण व अतिथियों का परिचय दिया। संरक्षक रामावतार सिंगोदिया ने कार्यक्रम की जानकारी दी जबकि संचालन महेंद्र चुनवाल, सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, सत्यनारायण पापटाण,रेखा गौड़ ने किया। रामस्वरूप पीटीआई ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव पत्रकार बाबूलाल सैनी ने घोषणा की कि ट्रस्ट की ओर अगले वर्ष से निजी व सरकारी विद्यालयों में बोर्ड में विद्यालय में टापर्स को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बाल सेवा सदन में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 24 जुलाई 2024को स्व. संतरा देवी बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जाएगा।

समारोह में मंचासीन अतिथियों व सम्मानित विभूतियों को ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष महेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष प्रेम बागड़ी, इन्द्रपाल धुपिया, मयंक कम्मा, उज्जवल बागड़ी, हर्ष बागड़ी, मोहित बागड़ी, महावीर प्रसाद डूंगरगढ़, गोपीचंद, मूलचंद्र चिड़ावा, मदनलाल बगड़, अशोक चिड़ावा,प्रभूदयाल, नेमीचंद, हरिप्रसाद सीकर, श्रीमती आशा कम्मा, श्रीमती शीला बागड़ी, बबीता बागड़ी, श्रीमती सीता जाजम, श्रीमती संजना बबेरवाल, डिम्पल राकसिया, रेखा गौड, रमादेवी, मंजू जाजम, सत्यभामा, प्रियंका, कविता,सज्जन बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, पार्षद बादल राकसिया, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, मनोज राकसिया, कैलाश टांक, बुद्ध प्रकाश कटारिया, भागीरथ गौड़ , बाबूलाल राकसिया सीताराम सांखला, महावीर जाजम, बाबूलाल सैनी, ताराचंद सांखला ,विनोद सांखला, सुरेंद्र सांखला, रामनाथ सांखला सेठों की कोठी, सुरेश कुमार गनेडी, नरेंद्र बठोठ, ताराचंद सांखला बगडी, अमित सनवाली, बुद्ध प्रकाश अलखपुरा, सुभाष गौड़,मनोज धाभाईयो की ढाणी, बजरंग सिंगोदडा, मखन भाटी ढोलास , गौरधन माताजी की ढाणी, महेश कुमार कम्मा बिडोदी, नथमल चुनवाल, गिरधारी चुनवाल, मनीष कुमार मावलियो की ढाणी, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष बनवारी पापटाण, पूरणमल राकसिया, विनोद गौड़, दीपक कटारिया, मुकेश टांक, जगदीश भभैवा, राकेश टांक, गणेश टांक, मांगीलाल राकसिया, चिरंजी लाल चुनवाल, दीलीप चुनवाल, जयप्रकाश सिंगोदिया, सत्यनारायण पापटाण , महावीर जाजम, लालचंद जाजम, कैलाश जाजम, विजेन्द्र खंडोलिया, बलदेव चुनवाल, ओमप्रकाश गौड़,नागर मल सतरावला, मदनलाल राकसिया, दीनदयाल बागड़ी, बलदेव चुनवाल, मनीष भाटी, विनोद टांक, जितेंद्र टांक, शंकर बागड़ी, विकास बबेरवाल, मुकेश सैनी, प्रहलाद राय, अनिल राकसिया, उमेश राकसिया, बाबूलाल टांक, राहुल टांक, विक्रम जाजम, विकास टांक,रवि टांक, रौनक टांक नितेश कुमार, राजेंद्र बबेरवाल सुरेश गौड़, चौथमल गौड़ विनोद मिटावा, दीपक राकसिया, जितेंद्र राकसिया आदि ने माल्यार्पण, साल, साफा व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित प्रबुद्ध जनों ने उपस्थिति दर्ज कराते श्रद्धा सुमन अर्पित किए।आयोजित कार्यक्रम में लक्षमनगढ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्यारे लाल मीणा,नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा, सुरेश भास्कर, पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल सैनी, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित छगन शास्त्री, बलारां के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विमल जोशी, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी राजेंद्र माटोलिया,कमल कुमावत, अंबेडकर शिक्षक संघ के गणेश चौहान, भागीरथ चौहान, शिवकुमार आंतरोली, श्रवण मानासी, रंगलाल माधोपुरा, विनोद कुमावत, शिवा सबलपुरा, दामोदर वर्मा, संजय शर्मा, सुरेंद्र मोदी,पत्रकार मुकेश कुमावत,राम शर्मा, नरेश शर्मा सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button