रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने
रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक बलारां निवासी 32वर्षीय धर्मपाल नायक ने अपनी 5 साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। पीडि़त बच्ची की मां ने सिरसा पुलिस अधीक्षक के पास पेश होने पर बालकल्याण समिति के द्वारा सिरसा पुलिस ने मामला रतनगढ़ जीआरपी के पास भिजवाया था। रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने 11 जून को पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस ने 22 जून की देर रात आरोपित को लक्ष्मणगढ़ से दस्तयाब कर 23 जून को गिरफ्तार कर लिया। रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में रविवार को आरोपी पिता धर्मपाल का मेडिकल कराया गया। जिसे आज ही पोक्सो एक्ट के न्यायालय में चूरू पेश किया गया। जीआरपी एसएचओं चैना राम चौधरी ने बताया कि उक्त युवक सीकर जिले के बलारां के पास बाला का बास-राजपुरा का रहने वाला है। आरोपी ने बिहार की रहने वाली एक विधवा महिला दो बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज के द्वारा शादी की थी। उसके बाद आरोपी मजदूरी करने सिरसा जाकर रहने लगा। वहां से 5 साल की सौतेली बेटी को लेकर चूरु आ गया था। आरोपी द्वारा इसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने पर बच्ची बुरी तरह रोने लगी तब वापस छोड़ आया, इसके बाद 5 साल की बेटी ने मां को पिता की करतूत बताई। उसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर सिरसा एसपी के समक्ष पेश हुई। वहां से आई रिपोर्ट के आधार पर यहां रतनगढ़ जीआरपी में मामला दर्ज हुआ।