झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बगड़ में 64 वी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में

बगड़ कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज 64 वी जिला स्तरीय 17व 19 वर्षीय छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामेश्वरी धायल उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा विभाग झुंझुनू व अध्यक्ष रघुवीर पुरोहित तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरचंद खेल प्रकोष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य किरण सैनी ने प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैडमिंटन छात्र छात्रा 17 वर्षीय वर्ग कुल 44 टीमें के 220 खिलाड़ी तथा टेबल टेनिस में 20 टीमों के 100 खिलाड़ी व टेबल टेनिस 15 टीमों के 75 खिलाड़ी इस प्रकार कुल 79 टीमों के 395 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामेश्वरी धायल ने घोषणा पत्र के माध्यम से प्रतियोगिता का उद्घाटन घोषणा कर समस्त खिलाड़ियों को खेल भावना व नियम का पालन खेलने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी व प्रधानाचार्य किरण सैनी समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टीम प्रभारी व निर्णायक की भूमिका निभाने वाले विनोद शर्मा,भीखाराम, सहीराम , हरदयाल सिंह व शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। आज खेले गए उद्घाटन मैच में टेबल टेनिस में सोफिया सेकंडरी स्कूल खेतड़ी नगर व डूंडलोद पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ इस रोचक मुकाबले में सोफिया सेकंडरी स्कूल की टीम विजयी रही तथा 19 वर्षीय छात्रा वर्ग का उद्घाटन मैच डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद व केडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद विजयी रही। बैडमिंटन 17 वर्षीय छात्रा वर्ग का उद्घाटन मैच में सोफिया सेकंडरी स्कूल खेतड़ी नगर व ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें सोफिया सेकंडरी स्कूल की टीम विजेता रही। 19 वर्षीय छात्रा वर्ग का उद्घाटन मैच डूंडलोद पब्लिक स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कायमसार के मध्य खेला गया जिसमे डूंडलोद पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।

Related Articles

Back to top button