झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियों का चयन

इंस्पायर अवार्ड के लिए


सिंघाना , राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के आदेशानुसार इंस्पायर अवार्ड हेतु डाली गई सूची में न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना के दो विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 80000 स्नातक और स्नातकोत्तर पांच वर्षों तक नियमित अध्ययन करने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 80000 प्रतिवर्ष पांच साल तक कुल चार लाख रुपए राशि तक का इंस्पायर अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली की ओर से प्रदान किया जाएगा। यह इंस्पायर अवार्ड विद्यालय के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी कुसुमलता 95.80 और मनदीप जिलोवा 89.80 को मिलेगा। इंस्पायर अवार्ड की घोषणा होने के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल है। संस्था निदेशक डॉ.अनिल गोदारा ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने गत वर्षो की परंपरा को कायम रखते हुए क्षेत्र में विज्ञान वर्ग का टॉप रिजल्ट दिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 1 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} विद्यार्थियों में स्थान पाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अनीता ने दोनों विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य रामकिशन, भीम सिंह, सुनील वर्मा, सुनीता सिंह, विजेंद्र कुमार, संजय कुमार, अजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button