झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में सिविल एवं न्यायिक कोर्ट खुलवाने के लिए जन समर्थन रैली

अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के नेतृत्व में

सूरजगढ़ , सिविल एवं न्यायिक कोर्ट खुलवाने के लिए अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के नेतृत्व में सूरजगढ़ शहर में जन समर्थन रैली निकाली गई और अभिभाषक संघ सूरजगढ़ सहित अन्य संगठनों ने मुंसिफ कोर्ट खुलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जन समर्थन रैली में हिम्मत एनजीओ के संरक्षक एडवोकेट महेश ठोलिया व आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप कुमार मान ने बताया कि कोर्ट खुलवाने को लेकर 27 दिसंबर से सूरजगढ़ अभिभाषक संघ की पेन डाउन हड़ताल चल रही है। लेकिन अभी तक सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की है, जिसकी वजह से आज जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों के समर्थन में आने से शहर में जन आक्रोश रैली निकाली गई है। जब तक सूरजगढ़ में कोर्ट नहीं खोला जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मुंसिफ कोर्ट खुलवाने संबंधित मापदंड की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। हाईकोर्ट ने भी स्वीकृति दे दी है। सिर्फ सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी करना बाकी है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि मुंसिफ कोर्ट खुलवाने को लेकर सूरजगढ़ शहर में जन समर्थन रैली निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां ने वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता व सूरजगढ़ चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता ने भी अभिभाषक संघ सूरजगढ़ का समर्थन करते हुए कोर्ट खुलवाने को लेकर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। सूरजगगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेश कुमार शर्मा ने भी रैली में भाग लेकर समर्थन दिया। जाट महासभा के अध्यक्ष व वीर तेजाजी विकास संस्थान सूरजगढ़ के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया व युवा किसान नेता राजेश गोदारा ने भी रैली में भाग लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए अपना समर्थन दिया। पंचायत समिति सूरजगढ़ के प्रधान बलवान सिंह व सरपंच फोरम के अध्यक्ष संदीप डैला सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंचों ने रैली में भाग लेकर सूरजगढ़ में मुंसिफ कोर्ट खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जन समर्थन रैली में हिम्मत एनजीओ के अध्यक्ष राजेंद्र सिहाग, सूरजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान बलवान सिंह, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, पंचायत समिति सदस्य और युवा नेता सोमवीर लांबा, जाट महासभा के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, सरपंच फोरम के अध्यक्ष संदीप डैला, गोपाल शर्मा सूरजगढ़, मदन गुर्जर काजड़ा, ओमप्रकाश सेवदा, राजेश गोदारा, राजपाल फोगाट, रोहतास टेलर सूरजगढ़, लोटिया सरपंच महावीर प्रसाद, जीणी सरपंच अमीलाल भड़िया, पूर्व सरपंच मास्टर लीलाराम भगीना, काजड़ा सरपंच मंजू तंवर, अड़ूका सरपंच शीशराम, भावठड़ी सरपंच सुनील धायल, भाजपा सूरजगढ़ मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, स्वामीसेही सरपंच ईश्वर सिंह, उरीका सरपंच सायर कंवर, जाखोद सरपंच रूकेश देवी, बड़सरी का बास सरपंच रेणू, महपालवास सरपंच नीतू चौधरी, कलोठ कला सरपंच रामनिवास, सज्जन सोनी बलौदा, सुखबीर महपालवास, राजेंद्र हवलदार, कृष्ण कुमार बड़सरी का बास, संदीप भड़िया जीणी, सुनील बिजारणिया, राजेश कुमार पवन गुर्जर काजड़ा, नरेश कुमार फरट, बाबूलाल शर्मा, अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, संदीप मान, एडवोकेट सोमवीर, रामेश्वरदयाल, सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह तंवर, मदन सिंह राठौड़, एडवोकेट हवासिंह चौहान, भूषण, दीपक सैनी, एडवोकेट अजय कुमार नायक, कृष्णपाल सिंह, राजेश चिरानियां, संजू तंवर सुनील शर्मा, सत्यानंद, पिलानी अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय झांझड़िया, मनोज डिग्रवाल, पंकज खिंचड़, रतन लाल तंवर, विशनपाल आदि अन्य लोगों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button