चिकित्साताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किडनी, लीवर, हार्ट, लंग्स व बोन मेरो ट्रांसप्लांट के रोगियों को राहत

ट्रांसप्लांट के लिए 37 पैकेज घोषित, 60 दिन में देना होगा बिल

प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण कराने पर 25 लाख रूपए तक किया जाएगा पुनर्भरण

सीकर, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े राज्य के निवासियों के लिए प्रदेश के बाहर सहित किसी भी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण कराने से संबंधित 37 पैकेज शामिल किए गए हैं। इसको लेकर स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने हाल ही में गाइड लाइन जारी की है। इसमें किडनी, लीवर, हार्ट, और बोन मैरो ट्रांसप्लांट को शामिल किया गया है। इन पैकेज में आॅपरेशन संबंधित जांचें हो सकेगी। पांच लाख रूपए का इलाज बीमा और 20 लाख रूपए का खर्च सरकार द्वारा ट्रस्ट मोड में वहन किया जाएगा। गाइड लाइन में ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों को अस्पतालों को भुगतान करना होगा। उसके बाद 60 दिन में बिल प्रस्तुत करने पर उनको सरकार द्वारा राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। योजना में रोगी व उसके एक सहयोगी के लिए राज्य से बाहर आने जाने के लिए हवाई यात्रा का भी प्रावधान किया गया है। इसमें एक लाख तक या वास्तविक व्यय राशि जो भी कम होगी उसका भी पुनर्भरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों ने गाइड लाइन जारी होने से पहले तथा 1 अप्रैल 2023 के बाद राज्य के बाहर किसी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण करवा है तो उनको शिथिलता प्रदान करते हुए 60 दिवस के भीतर बिल प्रस्तुत करने पर राशि का पुनर्भरण किए जाने का प्रावधान है।

अति आवश्यक होने पर पैकेज राशि का 50 प्रतिशत एडवांस मिल सकेगा

विशेष व अति आवश्यक परिस्थितियों में ट्रांसप्लांट मूल्यांकन कमेटी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी के द्वारा रोगी के उपचार के लिए उपयुक्त पैकेज राशि की 50 प्रतिशत राशि एडवांस में दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

ऐसे मिलेगा फायदा

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि योजना में ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों को प्रदेश के बाहर के बडे़ अस्पतालों में जाने के लिए मेडिकल काॅलेज प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी एनओसी जारी करेगी। ट्रांसप्लांट से पहले की जांच, ट्रांसप्लांट डोनर सर्जरी, ट्रांसप्लांट सर्जरी, ट्रांसप्लांट ईसीएमओ, आॅपरेशन के बाद आईसीयू के बिल का पुनर्भरण होगा।

काॅकलियर इंप्लांट के पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि स्टेट एश्योरेंस एजेंसी ने प्रदेश के बाहर के अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण कराने के लिए 37 पैकेज शामिल किए हैं। इसमें हार्ट व लंग्स ट्रांसप्लांट के साथ लीवर व किडनी, बोन मैरो आदि के पैकेज भी शामिल किए गए हैं। बच्चों में दोनों काॅकलियर इंप्लांट का खर्च भी चिरंजीवी बीमा योजना में वहन किया जाएगा। काॅकलियर इंप्लांट के पैकेज प्रदेश के बाहर के सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button