जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने दी सेंटर की जानकारी
सीकर, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारी की बैठक के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए डेडिकेटेड कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने सेंटर में की गई व्यवस्थाओं से उनको अवगत कराया। उन्होंने सेंटर में संचालित कोविड ओपीडी तथा कोरोना वायरस पॉजीटिव रोगियों के लिए बनाए गए अलग अलग वार्ड तथा आईसीयू में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी तथा सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने सेंटर में की गई तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जिले प्रभारी सचिव को अवगत कराया। प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने सेंटर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां कोविड ओपीडी तथा पॉजीटिव रोगियों के उपचार के लिए बनाए गए वार्ड व आईसीयू में बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, डॉ देवेंंद्र दाधीच, डॉ दर्शन भार्गव भी मौजूद थे। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि रोगी भार को देखते हुए विभाग की ओर से खाटूश्यामजी और खण्डेला में शीघ्र ही कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।